बिसौली के हत्सा की बेटी बनी सेना में लेफ्टिनेंट

0
347
बिसौली के हत्सा की बेटी

लेफ्टिनेंट बनकर हत्सा की बेटी प्रगति ने किया नाम रोशन

शेषमणि मिश्रा

बिसौली के हत्सा की बेटी प्रगति ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे गाँव का नाम रोशन किया है।कमांड अस्पताल (सी सी) लखनऊ में 31दिसंबर 2022 को आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में, प्रगति को कई अन्य लड़कियों के साथ भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया। वह अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी से हैं जो अब रक्षा बलों की सेवा करेंगी।उनके पिता श्री ज्ञानेश्वर शर्मा ने भारतीय सेना में सेवा की है और सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रगति की माता श्रीमती सीमा शर्मा एक ग्रहणी है l प्रगति के दो चाचा और एक भाई भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे हैंl READ MORE == सस्पेंड दबतोरी चौकी इंचार्ज मामले में नया मोड लक्ष्मीपुर प्रधान व आरोपी तनवीर पर मुकदमा दर्ज
पिता व चाचा के सेना में होने की वजह से प्रगति शुरू से ही सेना में भर्ती होना चाहती थी। उसकी इच्छा थी कि वह सेना में अधिकारी बने। इसके लिए उसने मेहनत करने में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी थी। प्रगति के पिता बताते हैं कि प्रगति सेना में रहने के दौरान उनके संस्मरण सुनने में भी बहुत खुश रहती थी। 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद यह जुनून उस पर सवार हो गया। जिस कारण से बिसौली के हत्सा की बेटी प्रगति ने वर्ष 2018 में यह परीक्षा पास कर ली। अपने पिता और चाचा से प्रेरित होकर और अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, बिसौली नगर से सटे ग्राम हत्सा की रहने वाली प्रगति ने भी रक्षा बलों में शामिल होने का फैसला किया।केन्द्रीय विद्यालय से वर्ष 2017 में अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, प्रगति का वर्ष 2018 में सैन्य सेवा में चयन हुआ और , कमांड अस्पताल (सी सी), लखनऊ में 4 वर्षीय कठिन प्रशिक्षण बाद वह भारतीय सेना में अधिकारी बनी।

READ MORE == बदायूं में महिला का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का प्रयास

(Visited 2,617 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here