आईएएस टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी, शादी 22 अप्रेल को

0
822

अक्सर चर्चाओं में रहने वाली 2016 की आइएएस टापर टीना डाबी को दोबारा से प्यार हुआ है और वह अपनी दूसरी शादी आईएएस प्रदीप गवांडे से 22 अप्रेल को करने जा रही हैं। कुछ समय पहले तलाक लेने वाली टीना डाबी को इतनी जल्दी प्यार व शादी के फैसले की पूरी जानकारी विस्तार से नीचे दी जा रही है।IAS topper Tina dabi
यहां बता दें कि वर्ष 2016 में टीना डाबी ने आईएएस टाप किया था। जबकि आईएएस अतहर खान पुरूष वर्ग में इसी वर्ष टापर रहे थे। दोनों में इसी समय प्यार हो गया और दोनों ने वर्ष 2018 में शादी कर ली। शादी के बाद दोनांे में आपस में सबंध बहुत अच्छे नहीं रहे। अक्सर ऐसी खबरें आती रहती थीं। इन्हीं खबरों के बीच अचानक ही टीना डाबी ने अपने नाम से सरनेम हटा दिया था। तभी लगने लगा था कि सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। इसके बाद वर्ष 2020 में राजस्थान के एक कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर किया गया। दोनों को 2021 में तलाक मिल गया। इसके बाद अचानक से अभी चार दिन पहले टीना डाबी और उनके मंगेतर आईएएस प्रदीप गवांडे ने एक साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर शादी की जानकारी लोगों तक पहुंचाई थी। इसके बाद से टीना डाबी सोशल मीडिया पर इस समय टाप टेªेड कर रही हैं। टीना डाबी ने अपने सोश मीडिया एकाउन्ट पर अपना व प्रदीप गवांडे का फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ’’ वो मुस्कान पहन रही हूं जो तुम दे रहे हो’’ इसके बाद से टीना डाबी लगातार टाप ट्रेंड बन गई हैं। अधिकांश लोगों की इच्छा है कि दोनों को कैसे प्यार हुआ व किसने प्रपोज किया लव स्टोरी की कुछ खास बातें जानेंTina dabi With pradeeep Gavande
दैनिक भास्कर अखबार के अनुसार टीना डाबी से जब उनके तलाक के बारे में पूंछा गया तब उन्होने इसे बहुत ही कडवा अनुभव करार दिया। मैंने स्वयं को व्यस्त रखकर व परिवार के साथ अपना समय काटा था। जब बात लव स्टोरी की की गई तब टीना डाबी ने बताया कि राजस्थान के हैल्थ डिपार्टमेंट मे ंहम दोनों एक साथ काम कर रहे थे उसी समय हम एक दूसरे के करीब आए। विचार मिलने लगे तो दोस्तों की तरह मिलना जुलना होने लगा। अचानक लगा कि हम दोनों को साथ रहना चाहिए। इसी बीच दोंनो का परिवारों के साथ भी मिलना जुलना होने लगा। हम लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ रहे थे कि एक शाम प्रदीप ने मुझे प्रपोज कर दिया। मैंने प्रदीप के इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। उनके अंदर जो दयालुता है वह मुझे बहुत पसंद आती है। वह बेहद दयालु किस्म मे इंसान हैं। यह पूंछे जाने पर क्या यह दोनों की दूसरी शादी है तब टीना ने कहा कि यह मेरी दूसरी शादी है लेकिन प्रदीप की यह पहली शादी है। हम दोनों ही एससी कम्युनिटी से आते हैं हम दोनों के परिवार भी इस शादी से बेहद खुश हैं। मेरी मां उस सबकास्ट से हैं जिस सबकास्ट से जिस सबकास्ट से प्रदीप आते हैं। टीना ने हंसते हुए प्रदीप के बारे में बताया कि प्रदीप लातूर जिले के हैं यह वह क्षेत्र है जहां से बहुत कम लोग ही आईएएस में आ पाते हैं। उन्होंने पहले औरंगाबाद से एमबीबीएस किया उसके बाद कई टाप के अस्पतालों में सेवा भी की इसके बाद तैयारी करने दिल्ली चले गए और वह आईएएस बन गए। दोनांे की उम्र में 12 साल का अंतर है इस सवाल के जबाव में टीना कहती हैं कि वैसे सबकी अपनी अपनी राय हो सकती है लेकिन उम्र कोई बहुत बडा फैक्टर नहीं है अगर स्वभाव, कंपेटिबिलिटी और आपसी समझ है तो यह ज्यादा जरूरी है। अब दोनों ही 22 अप्रेल को शादी करने वाले हैं टीना ने बताया कि दोनों घरों में शादी तैयारियां जोरांे से चल रही हैं। लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं मैं बहुत खुश हूं सब कुछ भूलकर आगे बढना चाहती हूं।

(Visited 370 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here