लक्ष्मीपुर मुस्लिम भाजपा समर्थक प्रकरण में सूफी खानकाह ऐसो के चेयरमेन ने मुख्यमंत्री, डीजीपी को किया ट्वीट

0
1175

सूफी खानकाहे ऐसोसिएशन के चेयरमेन सैयद वसीम अशरफ ने लक्षमीपुर मे बीजेपी समर्थक के साथ मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने अमरभास्कर डाट काम की खबर को बदायूं पुलिस को ट्वीट किया।
वसीम अशरफ के द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि ’’कोई किसी भी राजनैतिक दल का समर्थन करे इसकी अनुमति देश का संविधान देता है, राजनीतिक विरोध राजनैतिक विरोध को बहिष्कार के फतवे असहनीय हैं, क्या बाबर अली कांड दोहराने का मौका देगी।’’ उन्होंने यह ट्वीट बदायूं पुलिस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी पुलिस लखनऊ, एडीजी जोन बरेली, समेत तीन अन्य को भी भेजा। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की आलोचना भी की। उनका कहना है कि राजनैतिक दल को वोट करना किसी की भी अपनी इच्छा पर निर्भर करता है। कोई किसी भी राजनैतिक दल को वोट देता है वह उसकी अपनी मर्जी होती है। इस पर किसी को भी रोक लगाने का किसी प्रकार से कोई अधिकार नहीं है। इस तरह की बात करना पूर्ण रूप से गलत है। कई लोग राजनीति को धर्म से जोडकर देखते हैं यह भी उचित नहीं है। धर्म अलग है जबकि राजनीति बिल्कुल ही अलग चीज है। राजनीति का धर्म से किसी प्रकार कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही सूफी खानकाह ऐसोसिएशन ने भी अमरभास्कर डाट काम की खबर को उपरोक्त सभी अधिकारियेां के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कारवाई की मांग की। इस सबके बाद बदायूं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्वीट का जबाव देते हुए कहा कि प्रकरण के संबंध में थाना बिसौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है।

(Visited 594 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here