हसायन पुलिस ने व्यापारी के साथ लूट करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0
92
हसायन पुलिस ने व्यापारी

संबाददाता हरीबाबू सिंह’
हाथरस। थाना हसायन पुलिस ने ढाई लाख रू की लूट का अनावरण किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 231000रू. बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने घटना खोलने वाली टीम को दस हजार के इनाम की घोषणा की है।
यहां बता दें कि बीती 29 दिसम्बर को शिवशंकर गुप्ता नाम के व्यक्ति ने थाना हसायन पुलिस को सूचना दी थी। जिसके अनुसार उन्हें व उनके एक अन्य साथी अंकुर को लूट लिया गया था। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व क्षेत्राधिकारी नगर अपराध के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में थाना हसायन पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम ने जूता व्यापारी के साथ थाना हसायन क्षेत्र में हुई कैश लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 शातिर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले को बस्तोई बम्बा रोड से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से लूटे हुए ₹ 2,31,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक वैगन-आर कार 1 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए।

READ MORE ==बदायूं बरेली सीमा पर 1000 वीघा जमीन को लेकर ट्रिपिल मर्डर

पूछताछ का विवरण…….
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ मल्ले निवासी लधौली थाना सिकन्दर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि दिनांक 29.12.2022 को वह व उसके अन्य तीन साथी बैगन-आर कार नं0 यूपी 80 बीएक्स 3072 से सिकन्द्राराऊ पंत चैराहे पर हाथरस की ओर जाने वाली सवारिंयों का इंतजार कर रहे थे तभी समय करीब 07.20 बजे 02 व्यक्ति हाथरस जाने के लिये वाहन तलाश रहे थे । हम लोगों ने मौका देखकर हाथरस की ओर जाने की आवाज लगाकर दोनों सवारियों को अपनी कार में बैठा लिया । जिसके उपरान्त कुछ दूर चलने के बाद हम लोगो ने रास्ते में तमंचा दिखाकर एक व्यक्ति से पैसो से भरा थैला तथा उसका की-पैड मोबाइल फोन छीन लिया तथा दूसरे व्यक्ति से उसकी जेब में रखे करीब 05 हजार रूपये तथा टच मोबाईल फोन छीन लिया तथा दोनों लोगों को जाऊ नहर पुल पार करके सडक से करीब 500 मीटर अन्दर जाऊ रोड पर उतारकर वापस भाग गये थे । जिसके उपरान्त लूटे हुये रुपयो को हमने आपस में बांट लिये थे तथा बंटवारे में करीब ₹ 2,50000 रुपये हिस्से में आये थे जिनमें कुछ रुपये उससे खर्च हो गये थे ।
पुलिस का सराहनीय कार्य…..
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा एस0ओ0जी0 टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹ 10000 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

READ MORE ==एंटी करप्शन टीम ने गुन्नौर में रिश्वत लेते दरोगा को किया गिरफ्तार

(Visited 45 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here