बिसौली :नवागत सिविल जज का सिविल बार ने किया भव्य स्वागत

0
347
Civil bar association Bisauli

आजमगढ से स्थानांतरित होकर बिसौली आए सिविल बार ऐसोसिएशन ने नवागत सिविल जज जू0डि0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सिविल जज जू0डि0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने कहा कि वादकारियों को सस्ता, शीघ्र व सुलभ न्याय मिले यही उनकी प्राथमिकता होगी। वादकारियों के हित को सर्वोपति रखते हुए कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताआंे से भी आहवान किया कि वह भी वादकारियों के हित को घ्यान में रखकर ही कार्य करें ताकि पीडित को न्याय मिलने में आसानी रहे। उन्होंने कहा कि मेरी सोच है कि बार व बेंच के संबंध सदैव मधुर रहने चाहिए आश्वासन है कि मेरे कार्यकाल में बार व बेंच के संबंध मधुर ही रहेंगे। जब बार व बेंच मिलकर काम करते हैं तब सही मायने में वादकारी को न्याय मिल पाता है। इस अवसर पर सिविल बार ऐसोसिएशन बिसौली अध्यक्ष योगेश भारद्वाज ने कहा कि सिविल बार ऐसोसिएशन बिसौली के सदैव ही बेंच से अच्छे रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

READ MORE ===बदायूं: वकील से रिश्वत लेने वाले दरोगा व सिपाहियों पर चार्जशीट

बार का बेंच को पूरा सहयोग रहेगा। बेंच वादकारी को न्याय देने में बार का जो भी सहयोग चाहेगी दिया जाएगा। इससे पहले सिविल बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज व सचिव बलवीर मिश्र ने नवागत सिविल जज जू0डि0 / न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार को पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया। मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सादिक अली खां, पूर्व अध्यक्ष आशिक अली, पूर्व अध्यक्ष समरसिंह, पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह, भेषज शरण शर्मा, रामसरन शर्मा, मनोज शर्मा, अंसार अली, जुगल किशोर शर्मा, अब्दुल हसन, दिग्विजय शर्मा, महेंद्र यादव, रवेंद्र प्रकाश शर्मा, शिवशंकर, जोगराज सिंह, लेखराज ंिसह, गंगालहरी उपाध्याय, जय सिंह, मनवीर ंिसह, रनवीर सिंह, राहुल यादव, बिपिन माथुर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

READ MORE ===परवेजनगर बिजलीघर: रात में शराबियों के हवाले

(Visited 433 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here