मुख्तार अंसारी के पुत्र अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज

0
485

पूर्वांचल के माफिया डान मुख्तार अंसारी के पुत्र अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसका कारण यह है कि अफजाल अंसारी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विवादित भाषण दिया था। इसलिए चुनाव आयोग ने भी कारवाई करते हुए अफजाल अंसारी को चैबीस घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से भी रोक दिया था।
यहां बता दें कि अफजाल अंसारी अपने पिता की परंपरागत सीट मऊ विधानसभा से प्रत्याशी है। वह सपा सुभासपा गठबंधन का प्रत्याशी है इस गठबंधन में अफजाल अंसारी को ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा से प्रत्याशी बनाया गया है। अफजाल अंसारी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अब किसी बात की चिंता नहीं करना। मैं अखिलेश भैया से कहकर आया हूं कि चुनाव बाद किसी अधिकारी कर्मचारी की कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। पहले यहीं रह कर सबसे हिसाब किताब होगा इसके बाद जाने की मुहर लगाई जाएगी। जो आज डंडा चला रहे हैं उन्हंे सब सूद समेत वापस लौटाया जाएगा। अफजाल अंसारी का यह वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही मऊ जिला प्रशासन हरकत में आ गया। इस प्रशासन के हरकत में आते ही वीडियो की जांच कराई गई इसके बाद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बारे में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अफजाल अंसारी का वीडियो गुरूवार को वायरल हुआ था। इसके आधार पर नगर कोतवाली में आचार संहिता उल्ललंघन व भडकाऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार शाम सात बजे से चोबीस घंटे की पाबंदी चुनाव प्रचार पर लगाई गई है। इस कारण से अफजाल अंसारी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव प्रचार नहीं कर सके थे। यहंा बता दें कि अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी लम्बे सयम से जेल में बंद हैं।

(Visited 182 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here