बिसौली की छात्रा ने किया बदायूं टाप

0
343

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को दोपहर में परिषद द्वारा जारी किया गया। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम दोपहर दो बजे व इंटर का परिणाम शाम चार बजे जारी हुआ।
हाईस्कूल में जिले में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसौली की छात्रा वैष्णवी ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी एक अच्छी चिकित्सक बनना चाहती हैं। जबकि दूसरे स्थान पर 92.50 प्रतिशत के साथ विद्यावती कन्या इंटर कालेज रुदायन बदायूं की छात्रा नैंसी रही। नैंसी भी बिसौली तहसील के गांव जखौरा की निवासी हैं। नैंसी ने भी चिकित्सक बनने की इच्छा जाहिर की है। श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रहास ने 92.17 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल संस्थागत बालक 20,781 और 12,371 बालिका कुल 30,152 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाई स्कूल व्यक्तिगत में बालक 124 और 64 छात्राएं थीं।
वहीं इंटर मीडिएट में राजाराम महिला इंटर कालेज की सिद्धिमा गुप्ता और एसडीएनएसएस इंटर कालेज वजीरगंज की प्रियांशी शर्मा ने 88.80 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से जिला टाप किया है। महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज उझानी के अमित कुमार ने 87.60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा जबकि एनए इंटर कालेज बिल्सी के सत्यम उपाध्याय ने 87.20 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में जिले का परीक्षाफल 84.87 प्रतिशत रहा। Read More —-मोदी की मां हुईं 99 की 100 वें वर्ष में प्रवेश, मोदी ने पैर धोए
बदायूं में हाईस्कूल के टापर्स

1-वैष्ण्वी 93.83 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसौली

2- नैंसी 92.50 प्रतिशत, विद्यावती कन्या इंटर कालेज बदायूं

3- प्रहास 92.17 प्रतिशत, श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बदायूं

4- विनीता 91.67 प्रतिशत, विद्यालय रामेश्वर प्रसाद इंटर कालेज भटपुरा

4- पल्लवी शर्मा 91.67 प्रतिशत, विद्यालय एसकेएसके अ्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर उझानी

5- शानी 91.50 प्रतिशत विद्यालय सत्योदय शिक्षा निकेतन वनगवां

6- आर्यप्रताप सोमवंशी, 91.33 प्रतिशत विद्यालय श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बदायूं

7-अभिषेक पाल 91.17 प्रतिशत विद्यालय देवनागरी इंटर कालेज उझानी

7-श्रद्धा 91.17 प्रतिशत विद्यालय चमेली देवी एचएसएस उसहैत

7-मधुराम माहेश्वरी 91.17 प्रतिशत विद्यालय श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बदायूं

8-सुरभि रस्तोगी 91 प्रतिशत, केदार नाथ महिला इंटर कालेज बदायूं

8- चेतना 91 प्रतिशत, भूदेवी इंटर कालेज बिल्सी

8- तान्या गुप्ता 91 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिसौली

8- जितेंद्र 91 प्रतिशत, सत्योदय शिक्षा निकेतन वनगवां

9-शफाकी फातिमा अंक 90.83 प्रतिशित, राजाराम महिला इंटर कालेज बदायूं

9-नरीन खान 90.83 प्रतिशित, केदारनाथ महिला इंटर कालेज बदायूं

9-शाहीन सैफी 90.83 प्रतिशित, देवनागरी इंटर कालेज, उझानी

9-तोषी तोमर 90.83 प्रतिशित, देवनागरी इंटर कालेज, उझानी

9- प्रियांश 90.83 प्रतिशित, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर बदायूं

10-मोहित 90.67 प्रतिशत, एएलएलएन इंटर कालेज दहगवां

10-अपूर्व श्रीवास्तव 90.67 प्रतिशत, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर बदायूं

10-सौरभ साहू 90.67 प्रतिशत, रामचंद्र शास्त्री मेमोरियल इंटर कालेज ककोड़ा

Read More ===पिता को खेत पर चाय देने जा रही युवती के साथ बलात्कार का प्रयास

बदायूं में इंटरमीडिएट के टापर्स

1- सिद्धिमा गुप्ता 88.80 प्रतिशत, राजाराम महिला इंटर कालेज बदायूं

1- प्रियांशी शर्मा 88.80 प्रतिशत, एसडीएनएसएस इंटर कालेज वजीरगंज

2- अमित कुमार 87.60 प्रतिशत, महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज उझानी

3- सत्यम उपध्याय 87.20 प्रतिशत, एनए इंटर कालेज बिल्सी

4- यथार्थ सक्सेना 86.80 प्रतिशत, शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बदायूं

5- अमन शाक्य 85.60 प्रतिशत, हाजी मुख्तार साइंस इंटर कालेज ककराला

6- प्रिया शर्मा 85.40 प्रतिशत, नेहरू आदर्श इंटर कालेज अलापुर

7- दिव्यांशी 84.90 प्रतिशत, दाताराम मेमोरियल इंटर कालेज असरासी

8- नंदिनी शंखधार 84.80 प्रतिशत, राजकीय कन्या इंटर कालेज बदायूं

9- श्वेता रानी 84.70 प्रतिशत, दाताराम मेमोरियल इंटर कालेज असरासी

10- अनुराग 84.40 प्रतिशत, एनए इंटर कालेज बिल्सी

(Visited 561 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here