बिसौली: तालाब से अतिक्रमण हटाने को 15 दिन का समय

0
273

तालाब का सौंदर्यकरण होना है इसलिए तालाब की नपत की गई तब पता लगा कि एक व्यक्ति का अवैध कब्जा है। तब लेखपाल द्वारा मौके पर हिदायत दी गई कि 15 दिन के अंदर अपना अवैध कब्जा हटा लें अन्यथा कानूनी कारवाई की जाएगी।
मामला जनपद बदायूं तहसील बिसौली की गांव मोहम्मदपुर मई का है यहां पर गांव में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का सौंन्दर्यकरण कराया जाना है इसलिए लेखपाल द्वारा तालाब की बुद्धवार को नाप की गई तब पता लगा कि गांव के ही एक व्यक्ति नवी मुहम्मद पुत्र बाबूराम जाति तेली का चालीस वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा पाया गया।

Read More ===थाना फैजगंजबेहटा: मामूली विवाद में चचेरे ने की तहेरे भाई की हत्या

अवैध कब्जेदार नवी मोहम्मद को निर्देशित किया गया कि 15 दिन के अंदर अपना कब्जा हटा लें अन्यथा विधिक कारवाई अमल मेें लाई जाएगी। इस तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य के लिए रोजगार सेवक को सूचित कर दिया गया हैं। इस अवसर पर गांव के वैभव पाराशरी, सुमित शर्मा, नत्थूलाल शर्मा, प्रेमपाल सिंह नवीमोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More ===पब्जी खेलने से रोकने पर किशोर ने मां को 6 गोलियां मारीं, मौत

(Visited 428 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here