आदेश के बावजूद अधिकांश गांवों में गौशाला का कार्य नहीं हुआ शुरू

0
182

जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं धज्जिया
——————–
वीरेश ठाकुर
कुढ़ फतेहगढ़/
जनपद संभल की तहसील चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों में गौशाला निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। आवारा पशु इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव 2022 के घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश में दुबारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है ।तो हम पहली कैबिनेट बैठक में आवारा पशुओं के रहने के लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कार्य कराएंगे। जिले की सरकारी मशीनरी गूंगी ब बेहरी तथा हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसान आए दिन रात खेतों की आवारा पशुओं की रखवाली करके बमुश्किल अपने परिवार का भरण पोषण करता है। ग्राम पंचायत धनुपूरा चंद्रौआ ,फैजुल्लापुर, मल्हपुर भबानी, देवरा खास, अटवा, चेचरी,रतनपुर खुर्द, धर्मपुर रट्टा,आदि ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ है। जोकि इन ग्राम पंचायतों में हजारों की संख्या में आवारा पशु घूमते नजर आते हैं। और मौका पाते ही किसानों की फसल को चौपट कर देते हैं। मजे की बात तो यह है कि संभल जिले की बॉर्डर की ग्राम पंचायत धनुपुरा चंद्रौआ में कई बार उच्च अधिकारियों एवं नेता गणों से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक गौशाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

(Visited 117 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here