एमएफ हाईवे पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने लगाए लाल निशान, हडकंप

0
311
लाल निशान

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एमएफ हाईवे के आस पास बडी इमारतों पर कुछ लाल निशान लगाए हैं जिससे लोगों में हडकंप मच गया है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने इन इमारतों को अपनी जमीन पर बना हुआ माना है। इसलिए पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के अनुसार जो इमारतें पीडब्ल्यूडी की जगह अतिक्रमित करके बनाई गई हैं। उनका ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इस बात की खबर से आसपास बने मकानों के मालिक चिंता में नजर आ रहे हैं। यहां बता दें कि यह निशान विभाग ने बदायूं जिले की सीमा ओरछी पर लगाए हैं इससे कई लोगोें द्वारा कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सडक का चैडीकरण किया जा रहा है इसलिए इन इमारतों पर लाल निशान लगाए गए हैं। यहां चिंता की बात यह है कि जिस दूरी पर ओरछी पर लाल निशान लगाए गए हैं अगर इस दूरी को ही मानक माना गया तब एमएफ हाईवे फैजगंज बेहटा व बिसौली व बजीरगंज में कई बडी बडी इमारतें भी इस जद में आऐंगी।

Read More ====थाना बजीरगंज: पुत्री ने की लवमेरिज, नाराज पिता ने फांसी लगाई

इस जानकारी से फैजगंज बेहटा, बिसौली व बजीरगंज के एमएफ हाईवे भी सडक किनारे बनी इमारतों के मालिकानों के चेहरे की रंगत उड गई है। लेकिन अभी तक किसी को भी यह पता नहीं लगा है कि यह लाल निशान किस मकसद से लगाए गए हैं। चूंकि अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है तो हो सकता है कि उसी अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग भी अपनी भूमि से अतिक्रमण हटा रहा हो।

Read More ====बदायूं: यूपी 112 के सिपाहियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

(Visited 894 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here