आतंकवादियों की बरेली रेलवे जंक्शन बम से उडाने की धमकी

0
226
Bareilly Railway news

आतंकवादियों ने बरेली रेलवे स्टेशन बम से उडाने की धमकी रेलवे भेजी है जिससे हडकंप मच गया है। इस मामले में रविवार शाम को एक पत्र रूडकी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को मिला जिसमें बरेली, रूडकी, लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून मुरादाबाद जैसे रेलवे स्टेशनों को 21 व 23 मई को बम से उडाने की धमकी दी है। यह पत्र आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर ने भेजा है। इस पत्र की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों में हडकंप मच गया है। इसके साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों की सरुक्षा बढा दी गई है।

Read More——–बिसौली : एसडीएम के आश्वासन पर एडवोकेट प्रदीप उपाध्याय का अनशन एक सप्ताह टला

इसके साथ ही इस पत्र की सत्यता की जांच की जा रही है साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह पत्र कहां से आया है व किसने भेजा है क्या यह पत्र वास्तव में आतंकी संगठन द्वारा ही भेजा गया है या फिर किसी सिरफिरे की हरकत है। इसकी जानकारी के बाद जिन रेलवे स्टेशनों का पत्र में नाम है उनके साथ ही अन्य रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा भी बढा दी गई है। बरेली रेलवे जंक्शन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने कहा कि धमकी भरा पत्र मिला है तब से जंक्शन की सुरक्षा और ज्यादा बढा दी गई हैं। प्रत्येक आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। बम निरोधक दस्ता भी एक्टिव कर दिया गया है।

Read More——–बदायूं: ग्रामीणों ने सिपाहियों पर किया हमला रायफल छीनीं

(Visited 258 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here