बिसौली बीपीसीएम का आशा वर्कर से रिश्वत मांगने का आॅडियो वायरल

0
181
बिसौली बीपीसीएम का आशा

बिसौली बीपीसीएम का आशा वर्कर से रिश्वत मांगने का आॅडियो वायरल हो रहा है। लेकिन मामले में अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।
यहां बता दें कि एक आॅडियो वायरल हो रहा है कि एक महिला एक दूसरी महिला से फोन करके रिश्वत के रूपए मांग रही है। इस मामले में दूसरी तरफ की महिला एक आशा वर्कर महसूस हो रही है जबकि दूसरी उसकी अधिकारी कोई बीपीसीएम बताई जा रही है। वह आशा वर्कर से बता रही है कि 11880 रू डाले जाऐंगे इसके रूपए शीघ्र ही पहुंचा दो। बातचीत से पता चलता है कि आशा वर्कर खजुरिया की है। उसे इस गांव की सभी आशा वर्करों से पैसे इकट्ठे करके लाने की जिम्मेदारी दी है। दूसरी ओर की महिला बताती है कि 11880 रू हैं। यह रू कम नहीं होते हैं।

 

READ MORE ==चंदौसी कोल्ड स्टोर मामले में डीएचओ सस्पेंड, 13 लाशें मिलीं, 11 जीवित, तीन मिसिंग

मैं कहकर एडवाइज हटवा दूंगी। जिस महिला को बीपीसीएम बताया जा रहा है वह बडी दबाव से कह रही है कि मुझे पैसे आज चहिए। अगर नहीं दोगी तो पैसे नहीं दिए जाऐंगे। इस बात से आशा घबरा जाती है। वह गारंटी लेती है कि पैसे हम देंगें लेकिन होली कर लेने दीजिए। लेकिन उनकी यह अधिकारी किसी बात को नहीं मान रही है। वह लगातार रूपए बसूलने का दबाव बना रही है। अगर रू आज नहीं दिए तो खजुरिया गांव को छोडकर शेष गांवों की आशाओं के खाते में रू पहुंचा दिए जाऐंगे। जब आशा इस वार्ता से स्पष्ट होता है कि आशाओं का शोषण तेजी से हो रहा है। यह वसूली कितनी है यह तो गिनती से ही पता चल पाएगा। बिसौली ब्लाक के एक एक गांव में कई कई आशाऐं नियुक्त हैं। इनकी संख्या लगभग 150 है। जिस आशा को उसकी मेहनत का मात्र दस हजार मिलना है उसकी मेहनत की कमाई को हजम किया जा रहा है। लेकिन योगी सरकार में भ्रष्टाचार का आॅडियो वायरल होने के बाद भी कारवाई नहीं होना चिंता जनक है।

READ MORE ==विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

डिस्क्लेमर अमरभास्कर डाट काम आडियो की पुष्टि नहीं करता है।

(Visited 523 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here