बिसौली: शादी के अगले दिन दुल्हन जेवर व नकदी लेकर फरार, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

0
1143
गुन्नौर में शादी को तैयार दूल्हा

शादी के अगले दिन दुल्हन जेवर व 90000 रू. लेकर फरार हो गई। पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक बिसौली को दिए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि मामला नगर के मोहल्ला टंकी रोड कच्ची सराय का है, ओमप्रकाश पुत्र टेकचंद्र की मुलाकात मलिक पुर निवासी सजय व रामौतार निवासी मोहकमपुर थाना फैजगंज बेहटा से हुई। चूंकि ओमप्रकाश की शादी नहीं हुई थी इसलिए संजय व रामौतार ने शादी की बावत ओमप्रकाश की मुलाकात मुरादाबाद निवासी विजय से करवाई थी। विजय के किराए के मकान पर ओमप्रकाश को सनोज नाम की लडकी दिखाई गई। सनोज व ओमप्रकाश की शादी की बात पक्की हुई। इस काम के खर्य के नाम पर विजय ने 150000रू. ले लिए। इसके बाद 28 मार्च को दोनो की शादी मुरादाबाद में विजय के किराए के मकान में करा दी गई।bisauli ki farar dulhan शादी के बाद ओमप्रकाश सनोज को लेकर अपने घर बिसौली आ गया। अगले दिन सनोज ने ब्यूटी पार्लर जाने की इच्छा जताई तब ओमप्रकाश पत्नी सनोज व अपने घर में किराएदार की बेटी प्रीति को लेकर ब्यूटी पार्लर गया। ब्यूटी पार्लर में देर होने पर सनोज ने कहा कि आप घर चले जाओं मैं प्रीति के साथ घर आ जाऊंगी। मेकअप कराने के बाद सनोज प्रीति को लेकर चंदौसी रोड पर चली गई। वहां ग्राम भटपुरा के निकट धक्का देकर प्रीति को गिरा दिया। इसके बाद प्रीति स्कूटी रिक्शे में रखकर जब घर पहुंची तब सारा माजरा पता लगा। प्रीति ने बताया कि सनोज स्कूटी से मुझे गिराकर एक ट्रक से बैठकर भाग गई। इसके बाद ओमप्रकाश ने कमरा देखा तब उसका सारा जेवर व नकदी के नब्बे हजार रूपए गायब थे। परेशान ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी हे लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। सीओ बिसौली शक्ति सिंह के अनुसार मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कारवाई की जाएगी।

(Visited 598 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here