बिसौली के लक्ष्मीपुर ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप, राष्ट्रपति से शिकायत

0
194
बिसौली के लक्ष्मीपुर ग्राम

बिसौली के लक्ष्मीपुर ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति से शिकायत की गई है। शिकायत को राष्ट्रपति के द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव को आवश्यक जांच व कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
यहां बता दें कि मामला बिसौली तहसील के विकास खंड आसफपुर के गांव लक्ष्मीपुर का है। यहां के रहने वाले शमशाद खां ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ग्राम प्रधान की शिकायत करते हुए एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि इंडिया मार्का हैंड पंप के रिबोर कराने के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 18 लाख रू निकाले गए हैं जबकि कोई भी रिबोर नहीं कराया गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त सफाई के नाम पर भी लगभग दो लाख रू निकाले गए हैं। नाला सफाई के नाम पर भी लगभग 72 हजार रू निकाले गए है। आरोप है कि नाले की सफाई भी नहीं की गई है। मिट्टी के भराव के नाम पर भी लगभग 48000 रू निकाले गए हैं जबकि मिट्टी भराव का कार्य भी नहीं किया गया है। इसके साथ ही अन्य भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता का कहना है िकवह पहले भी शिकायत कर चुका है लेकिन उसकी शिकायतों पर कोई कारवाई नहीं हो पाई है तब परेशान होकर उसने एक प्रार्थना पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदया को दिया है। इस प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए महामहिम ने पूरे मामले को यूपी के मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव भास्कर पांडे को भेज दिया है।

READ MORE ==जिला कुश्ती संघ बदायूँ के विधायक बब्बू भैया चेयरमेन, मोनू महाजन जिलाध्यक्ष बने

(Visited 1,137 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here