लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की सुरक्षा हेतु प्रयासरत होने की जरूरत पुलिस अधीक्षक

0
141
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ

–पत्रकार एकता संघ के अधिवेशन में उमड़े प्रदेशभर के पत्रकार
–अतिथियों को विघ्नविनाशक गणेश की प्रतिमा और कलम देकर किया गया सम्मानित
पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने एवं उनके उत्पीड़न, दमन आदि पर संवाद कायम करने हेतु रविवार को ओरछी चैराहा स्थित ग्लोबल हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल प्रांगण में पत्रकार एकता संघ के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में प्रदेशभर से आये हुए पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय पेश करते हुए लोकतंत्र के इस चैथे स्तंभ को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात की। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पूरनेश मिश्रा और कवि माधव मिश्र ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि पत्रकार सत्ता, प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए इसकी भूमिका अत्यंत उपयोगी हो जाती है। सत्ताओं को पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनके लिए समयानुकूल नीतियां बनानी चाहिए। भाजपा उपाध्यक्ष पूर्णेश मिश्रा ने अधिवेशन में बोलते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। पत्रकार जनता एवं शासन के बीच संवाद बनाने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करते हैं। किसी भी मौसम और किसी भी चुनौती वाले कार्यक्षेत्र में वह पत्रकार ही होते हैं जो हम तक सटीक सूचना उपलब्ध कराते हैं। वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज ने अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न और दमन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र इतना चुनौतीपूर्ण1 हो चुका है कि सरकार को इनके लिए विशेष सुविधाओं और सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।

READ MORE ==बरेली भाजपा जिलाध्यक्ष का सपा नेता के साथ जुआ खेलते वीडियो वायरल

कार्यक्रम को पत्रकार एकता संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कुमार चैधरी, बरेली मण्डल की महामंत्री प्रीति सिंह चैहान, बरेली की प्रभारी संध्या शुक्ला गाजियाबाद से आये शादाब अब्बासी, बदायूँ से आये वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा, सुनील मिश्रा, हृदेश तिवारी, विजयभान सिंह चैहान, त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पीयूष पाराशरी, एडवोकेट प्रदीप उपाध्याय, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका में आये एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे प्रशासन और पत्रकारों के बीच का सेतु बताया। उन्होंने अधिवेशन में बोलते हुए कहा कि पत्रकार बन्धु कड़ी चुनौती का सामना करके खबरें कवरेज करते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पत्रकार एकता संघ की बदायूँ कार्यकारणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अधिवेशन को पूरी तरह सफल बताया। अधिवेशन में पत्रकार एकता संघ की जनपद बदायूँ की जिला एवं तहसील कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही इसके पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। देवेश नाथ वार्ष्णेय को जिला प्रभारी, हर्षित मिश्रा और दीपक ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष, राघवेंद्र शर्मा को जिला महामंत्री, पुनीत ठाकुर को जिला कोषाध्यक्ष, पंचू गोपाल को जिला प्रचार मंत्री एवं अभिषेक शर्मा को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया जबकि शिव भारद्वाज को बिसौली तहसील प्रभारी, स्वतंत्र पाठक को बिसौली तहसील का उप प्रभारी और मुकेश मिश्रा को सहसवान तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत मे पधारे हुए सभी अतिथियों को कलम एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। आभार जिलाध्यक्ष देवेश नाथ वार्ष्णेय एवं जिला महामंत्री राघवेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया।

READ MORE ==कछला गंगाघाट पर बदायूं मेडीकल कालेज के MBBS के 5 छात्र डूबे, 2 निकाले, 3 अभी लापता

(Visited 145 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here