जमानत पर छूटे गुंडे का किया स्वागत, 17 पर मुकदमा दर्ज

0
270
एसडीएम तहसीलदार

एक मामले का आरोपी जब जमानत पर छूटकर अपने घर आया तब उसका उसके साथियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दर्जनों कारों व बाईकों के साथ उसका जुलूस निकाल गया। इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने छीछालेदर के बाद जुलूस में शामिल 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला यूपी के जनपद संभल के थाना कैला देवी के गांव मूसापुर का है। यहां 17 मार्च को एक घटना हुई थी। जिसमें दो पक्षों में मारपीट, पथराव व फायरिंग हुई थी। इसके बाद कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिनमें गांव का माजिद भी था। माजिद सोमवार को जमानत पर जेल से छूटा था। जब माजिद जमानत पर छूटकर अपने गांव आया तब उसके साथियों ने दर्जन भर से अधिक कारों व मोटरसाईकिलों से स्वागत किया व गांव में विरोधियों पर दहशत फैलाने के मकसद से जूलूस निकाला। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि माजिद हूटर लगी गाडी में बैठा था। इसके साथ ही कई लोगों ने इस जुलूस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। गांव के कई लोगों ने थाना कैलादेवी पहुंचकर शिकायत भी की थी। इस मामले को पुलिस ने बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया। बिसौली : पुलिस चौकी के पीछे दिनदहाड़े चोरी

लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ व ऐसी खबरें न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित हुई तब पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया। जिस कारण से पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है व मामले की जांच की जा रही है। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि माजिद का लंबा आपराधिक इतिहास है। इस बारे में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार राठी ने एक समाचार पत्र के संवाददाता को बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद माजिद वाहनों के एक काफिले के साथ अपने गांव पहुंचा था। जबकि जनपद में धारा 144 लागू है। इसके साथ ही माजिद की गाडी पर हूटर भी लगा हुआ था। इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।बिसौली : खनन अधिकारी ने ओवरलोड ट्रक पकड़े

(Visited 460 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here