बिसौली: गैंगस्टर की 22 लाख की संपत्ति जब्त

0
247

माफियाओं पर शासन व प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस लगभग प्रतिदिन किसी ना किसी माफिया व अपराधी की संपत्ति को जब्त करने की कारवाई कर रही है। इससे भफियाओं व अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है।
ताजा मामला बदायूं जनपद की कोतवाली बिसौली का है। इस कोतवाली के गांव साहनपुर निवासी गैंगस्टर जौन सिंह पुत्र मुंशीलाल काफी लम्बे समय से फरार चल रहा है। यह एक गिरोह का भी संचालन करता है। इस जौन सिंह का एक मकान जिला संभल में व एक मकान ग्राम साहनपुर थाना बिसौली में है पुलिस ने इस मकान की कुर्की के लिए जिलाधिकारी बदायूं को लिखित रिपोर्ट भेजी। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम बदायूं ने जौन सिंह की संपत्ति जब्ती का आदेश जारी कर दिया। इसी आदेश के सिलसिले में मंगलवार सुबह थाना बिसौली पुलिस व थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ग्राम साहनपुर स्थित जौन सिंह के मकान पर पहुंची वहां पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले लाउडस्पीकर से मुनादी कराते हुए पूरे गांव को सूचना दी। इसके बाद गैंगस्टर जौन सिंह के मकान को सील करते हुए जब्त कर लिया। जब्त किए गए मकान व सामान की कुल कीमत लगभग 22 लाख रूपए आंकी गई है। लेकिन गैंगस्टर ने अभी भी सरेंडर नहीं किया है। पुलिस की इस कारवाई से पूरे जिले के अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है। इस अवसर पर कोतवाल बिसौली बिजेंद्र सिंह, फैजगंज बेहटा थाना प्रभारी चरन सिंह राणा, लेखपाल लोकपाल सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सैनी समेंत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

(Visited 491 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here