बदायूं समेत इन जिलों में क्यों जारी हुआ येलो अलर्ट

0
335
बदायूं समेत 27 जिलों

मौसम विभाग ने भारी वर्षा व आंधी का यलो एलर्ट जारी किया गया है। इस समय में सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। इससे जहां एक ओर गर्मी से राहत मिल सकती है वहीं सावधान रहने की भी आवश्यकता है।
इस अलर्ट के अनुसार 23 और 24 मई को 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज और चमक के साथ मद्धम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फतेहगढ़ में 45.9 डिग्री सेल्सियस, उरई में 43.0 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 42.5 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान मेरठ में 20.4 डिग्री सेल्सियस लखीमपुर खीरी में 22.1 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। रविवार को शहर का एक्यूआइ स्तर 129 तक दर्ज किया गया। अगले दो दिनों तक शहर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।

Read More =====बिसौली : अतिक्रमण का विरोध करने वाले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज
यहां हो सकती है भारी बारिश 24 मई तक बदायूं, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, कन्नौज, कानपुर देहात और नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया में भारी बारिश की चेतावनी है।
इन जिलों में मध्यम वर्षा की चेतावनी बागपत, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा में 24 मई को मद्धम बारिश हो सकती है। 25 मई को शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत के आस-पास जिलों में बारिश हो सकती है। राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई तक प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
आरेंज एलर्ट
इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी बदायूं, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, बहराइच,संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, में 24 मई तक आरेंज अलर्ट के तहत गरज और चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है।

Read More ====बदायूं: पत्नी से हुई लडाई, पति ने खुद को गोली मारी

(Visited 832 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here