नगर पंचायत मुंडिया में हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

0
329

बिसौली। क्षेत्र के नगर पंचायत मुंडिया धुरेकी नवीन प्राथमिक विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश सभी घरों व खेतों से मिट्टी एकत्रित की गई। नगरवासियों, शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने पंच प्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ ली।
बुधवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा अमृत कलश में हर घर व हर खेत से मिट्टी एकत्रित करने का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव ने स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा की इस अभियान का उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना भरना ही इसका उद्देश्य है। छात्र छात्राओं से परिवार जनों के जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाने का सभी से आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुसाग्र सागर ने कहां एक मुट्ठी हमारे घर या खेत की भी मिट्टी होगी तो हम लोगों को यह देखकर के कितनी खुशी होगी आप सब लोग भी बड़े होंगे आप सब लोग राजधानी में अच्छे अधिकारी बनेंगे तब उसे पावन स्थल पर पहुंच कर आप एक गर्व होगा कि इस स्थल पर मेरे घर अथवा खेत की मिट्टी अंश है। हमारे देश के जो वीर सपूत हैं जिनको हम 26 जनवरी 15 अगस्त के माध्यम से याद करते हैं उस स्थल के लिए घर से घर से हम लोग मिट्टी इकट्ठी कर रहे हैं और इसके माध्यम से हम लोग को आजादी दिलाई हैं उन लोगों को कभी भूला नहीं है उनकी आजादी को कभी नहीं भूलना है। पूर्व एम.एल.सी जितेंद्र यादव ने माननीय प्रधानमंत्री जी का जिक्र करते हुआ कहा कि मोदी जी कितने बड़े दिल के व्यक्ति हैं गरीबों के लिए योजनाएं ऐसी ऐसी योजनाएं आई है कि अगर हम लोग दिल से महसूस करें। गरीबी में पाले हैं बड़े हैं चाय बेचकर वह जीवन यापन करते थे उनसे ज्यादा बेहतर कौन जान सकता है दोस्तों कि गरीबी क्या होती है इसलिए योजनाएं जो धरातल पर उतर रही है भारत की धरती पर उतर रही है ऐसी ऐसी योजनाएं में कहना चाहता हूं दोस्तों अपने घर में परिवार के साथ बैठे हैं एक बार जरूर सोचिएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने इस देश को जो गौरव दिया है पूरी दुनिया के अंदर दिया है आज माननीय प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं कहीं भी जाते हैं पूरी दुनिया के अंदर भारत की जय जयकार होती है किस तरीके से प्रधानमंत्री जी की सोच है की हर घर से हर खेत से थोड़ी-थोड़ी मिट्टी इकट्ठा कर जिले पर भेजी जाएगी जिले से लखनऊ पहुंचेगी और लखनऊ से जहां भारत सरकार राज्य करती है दिल्ली में पहुंचेगी और जिस तरीके से महात्मा गांधी जी का जो राजघाट है जहां उनकी समाधि है उसी तरीके से देश की लाखों स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित बहुत बड़ा पार्क विकसित किया जाएगा जब कभी हम लोग उधर घूमने जाएंगे माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत में जो क्रांति चल रही है वह हमारे सभी भाइयों को महसूस होनी चाहिए मेरी माटी मेरा देश दोस्तों यह भी जरूर सोचना कि आज जो हम आजादी की सांस ले रहे हैं ऐसे लाखों परिवार है इस भारत देश में जिन्होंने अपनी जान देकर इस भारत देश को आजाद करने का काम किया जो आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। संचालन अजय पाराशरी ने किया। मंडल अध्यक्ष निग्मेश्वर मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्षा अनुपम पाठक अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल जिला राजेश राणा, पूर्ण नगर अध्यक्ष भारत गौड, वार्ड सभासद क्रम: अनिता शर्मा, किरन, प्रीती आर्य, चौखेलाल, नजरीन, बब्लू कश्यप, नेत्रपाल शर्मा, शराफत, कुलदीप पाठक व अजय सिंह आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर दुष्यंत मिश्रा, राजेश टांक, श्रीपाल टांक, गर्वित मिश्रा, दीपक, अमित राणा, कपिल गुप्ता, दर्पण गुप्ता, प्रभात गुप्ता, हर्षित वार्ष्णेय, राहुल, उस्मान शाह, नेत्रपाल आर्य, वीरेश पाराशरी, राजन मिश्रा सुरेंद्र सागर, व नेत्रपाल सागर आदि आदि मौजूद रहे।

(Visited 141 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here