कोतवाल बिसौली व बजीरगंज समेत 21 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, 25 नए आए

0
235
थाना इस्लामनगर के दरोगा

कोतवाल बिसौली व बजीरगंज समेत 21 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर जिले से बाहर कर दिया गया हैं जबकि अन्य जिलों से 25 नए इंस्पेक्टर बदायूं जनपद में अपनी नई तैनाती के लिए आए हैं। यह नई ट्रांसफर लिस्ट आईजी बरेली के आदेश से जारी की गई है। पूरे रेंज के अधिकांश इंस्पेक्टर ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए गए हैं।
यहां बता दें कि आई जी रेंज बरेली डा राकेश सिंह ने अपने रेंज की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। सूत्र बताते हैं कि यह लिस्ट आईजी ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए जारी की गई है। लोकसभा चुनावों के कारण से लम्बे समय से एक जिले में टिके हुए इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। सूत्र यह भी कहते हैं कि लोकसभा चुनावों के कारण अन्य विभागों में भी स्थानांतरण किये जा सकते हैं।

Read More अस्पताल की लाइन में लगी महिलाओं में चप्पलबाजी, नहीं हुई कारवाई

बदायूं जिले के जिन पुलिस इंस्पेक्टरों को स्थानांतरित किया गया है। उनमें इंस्पेक्टर बिसौली संजीव शुक्ला, इंस्पेक्टर उरेंद्र पाल सिंह व इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद को पीलीभीत जिले को ट्रांसफर किया गया है। जबकि इंस्पेक्टर बजीरगंज धनंजय पांडे, ऋषिपाल ंिसह प्रभारी बिनावर, अरूण कुमार, राजेश कुमार, श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, राजबली, सुरेश चंद्र गौतम व सुरेंद्र सागर को बरेली जिले के लिए स्थानांतरित किया गया है। सहसवान प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, रविशंकर यादव, देवेंद्र कुमार यादव, रवींद्र कुमार शर्मा, विनीत कुमार गौतम, राजीव कुमार, अरविंद गोस्वामी को शाहजहांपुर भेजा गया है। बरेली से जो इंस्पेक्टर बदायूं जिले में आए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं राजीव कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राहुल सिंह, विजय कुमार, नीरज कुमार, सुनील अहलावत, सिमरनजीत कौर, अनिल कुमार, हरवीर सिंह, गुड्डू सिंह, संजय कुमार। जबकि पीलीभीत से कमलेश कुमार मिश्रा, कांत कुमार शर्मा, जवाहरला, व सुनील कुमार शर्मा आए हैं। इधर शाहजहां पुर से विनोद कुमार मौर्य, निर्माष कुमार, अजब सिंह, राजित राम, श्रीकृष्ण सिंह एवं अरविंद सिंह चैहान आए हैं।

नगर पंचायत मुंडिया ने अपना 151 वां स्थापना दिवस मनाया

(Visited 1,308 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here