औरछी में लगा आयुष्मान कार्ड कैंप

0
184

औरछी:–भारत सरकार के उपक्रम में चलाए जा रही योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड का कैंप औरछी में लगा |
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत औरछी में सचिवालय पर दिनांक आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया गया जिसमे अन्तोदय राशन कार्ड वालो के भी आयुष्मान कार्ड बनाए गए, और जिन के नाम सूची में है उनके भी कार्ड बनाए गए | जिसमे लगभग 45 कार्ड के करीब बने जिसमे बनाने वालें वी एल ई पुनीत कुमार औरछी मौजूद रहे | “वी एल ई पुनीत कुमार द्वारा आयुष्मान कार्ड धारको इस कार्ड से होने वाले फायदे भी बताए इस कार्ड से प्रत्येक वर्ष 5 लाख तक का इलाज फ्री करा सकते है ” और इस कैंप में सहयोग के तौर पर पंचायत सहायक तिलस्मी बीसी सखी कंचन, बैंक सखी लकी, राशन डीलर रजनी पुत्र धारा सिंह और शौचालय केयर टेकर नन्ही आदि मजौद रही | लेकिन इस कैंप में मुख्य तौर पर आशा, आगनवाड़ी, संगिनी आदि स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नही रहा |

(Visited 167 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here