24 घंटे बिजली नहीं दी तो 5 किसान करेंगे आत्मदाह: सौदान सिंह

0
256

भारी बिजली कटौती से नाराज किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों को फसल सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली नहीं दी गई तब पांच किसान सडक पर आ जाऐंगे व अज्ञात पांच किसान आत्मदाह करेंगे। यह घोषणा भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने की है।
यहंा बता दें कि यूपी के बदायूं जनपद के बीते 15 दिनों से बिजली में भारी कटौती की जा रही है जिससे किसान बेहद परेशान हैं किसानों की मक्का व मेंथा की फसल सूख रही है जबकि बिजली घरों से बिजली चैबीस घंटों में 10 से 12 घंटे व मुश्किल मिल पा रही है। इसी से नाराज किसानों ने आज मंगलवार को बदायूं में मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे दिन किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान सौदान सिंह ने कहा कि जब किसानों से बिजली का बिल लिया जा रहा है तब उन्हें बिजली क्यों नहीं दी जा रही है। बिजली विभाग जान बूझकर बिजली नहीं दे रहा हैं किसानों को अगर बिजली समय से क्या 24 घंटे बिजली नहीं दी गई तब किसान बडे आंदोलन को मजबूर होंगे। अगर सभी किसान सडक पर आ गए तो सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार ने 24 घंटे बिजली नहीं दी तब अज्ञात पांच किसान आत्म दाह को मजबूर होंगे जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

(Visited 247 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here