बदायूं: महिला डाक्टर ने नौकरी के नाम पर नब्बे हजार ठगे

0
361
अनैतिक देह व्यापार, अजंता होटल

एक महिला डाक्टर ने नौकरी के नाम पर एक लडके से नब्बे हजार रू ठग लिए जब नौकरी ना लगने पर लडके ने डाक्टर से रूपए मांगे तब डाक्टर के लडके व भान्जे ने जान से मारने की धमकी दी। छात्र की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला यूपी के जनपद बदायूं का है जहां कस्बा उझानी के रहने वाला छात्र नीरज कुमार बरेली से डी फार्मा का कोर्स कर रहा है। वर्ष 2017 में नीरज की मुलाकात अचानक ही गांधी नेत्र चिकित्सालय की डाक्टर सुशीला मिश्रा से हुई। सुशीला मिश्रा ने नीरज से नौकरी लगवाने की बात कही इसके बाद नीरज जब झांसे में आ गया तब सुशीला मिश्रा ने नीरज से 10 फरबरी 2017 को नब्बे हजार रू ले लिए व नौकरी लगवाने का वादा किया। जब नौकरी नहीं लगी व डाक्टर मामले को लगातार टाल रही थीं तब नीरज ने थाना सिविल लाइंस बदायूं में एक तहरीर दी तहरीर देने पर जब थाना प्रभारी ने डाक्टर को बुलाया तब डाक्टर व नीरज के बीच समझौता हुआ जिसमें डाक्टर ने 15000 रू नीरज को दिए व वादा किया कि शेष रू दो माह में वापस कर दिए जाऐंगे। नीरज ने दो माह बाद जब शेष रूपए मांगे तब डाक्टर के बेटे व भानजे ने नीरज को धमकाया। इसके बाद जब शेष रू नहीं दिए तब नीरज की तहरीर पर डाक्टर सुशीला मिश्रा उसके बेटे दीपू मिश्रा व भानजे हरद्वारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्र बताते हैं कि पहले कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सांसद संघमित्रा मौर्य के हस्तक्षेप के बाद थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में थाना सिविल लाईंस प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि डाक्टर, उसके बेटे व भानजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है विधि अनुसार कारवाई की जाएगी।

(Visited 248 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here