डीपी यादव के शुगर मिल में चोरी करते तीन पकडे, पुलिस ने नहीं की कारवाई

0
330
Bisauli

यदु शुगर मिल में चोरी करते हुए तीन लडकों को शुगर मिल के कर्मचारियों ने पकडकर पुलिस को सौंपा है। इसके बावजूद पुलिस ने तीनों को बिना किसी कारवाई के छोड दिया जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां बता दें कि यूपी के जनपद बदायूं की कोतवाली बिसौली में बाहुबली नेता डीपी यादव की यदु शुगर मिल है। जिसमें गुरूवार रात को चोरी हो गई। तीन चोर शुगर मिल की दीवार कूदकर शुगर मिल में घुसकर लोहे के पाइप चुरा रहे थे। इसी समय शुगर मिल के गार्ड अवधेश कुमार ने चोरों को देख लिया। अवधेश कुमार ने अपने अन्य सुरक्षा गार्ड साथियों को बुला लिया इसके बाद सभी सुरक्षा गार्डों ने तीन चोरों को मौके से पकड लिया। जबकि एक चोर मौका पाकर दीवार कूदकर भागने में सफर रहा। गार्डों ने पकडे गए तीनों चोरों को बिसौली कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की है। पुलिस को कायदे के अनुसार चैथे चोर की जानकारी लेकर उसे गिरफ्तार करना चाहिए था। लेकिन पुलिस ने चैथे चोर को गिरफ्तार करने के बजाए सुरक्षा गार्ड द्वारा पकडकर दिए गए तीनों चोरों को भी छोड दिया। इसके पीछे कोतवाली पुलिस ने तर्क दिया है कि चोर नाबालिग हैं व समझौता चल रहा है। क्या चोरों को पुलिस के द्वारा छोडना ही योगी सरकार की जीरो टोलरेंस नीति है। यहां सही बात की जाए तब नाबालिगों के लिए बाल सुधार गृह इसी लिए बनाए गए है ताकि छोटी उम्र के अपराधी बडे अपराधी बनने से पहले सुधर जाऐं। इसके साथ ही पुलिस का यह कहना कि दोनों पक्षों का आपस में समझौता चल रहा है बेहद ही आपत्ति जनक है क्योंकि चोरी के मामले को अगर समझौते के आधार पर निपटाया जाएगा तब अपराध कैसे रोका जा सकेगा।

(Visited 330 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here