तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल

0
302

सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ एक और फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें कानून की धज्जियां उड रही हैं। कानून के खौफ से बेखौफ होकर तमंचा के साथ फोटो वायरल करना शायद युबाओ में एक क्रेज बनने लगा है, इसी के्रज में लगातार वायरल हो रहे इस तरह के फोटो समाज के लिए चिंता जनक हैं। इसी क्रम में बुधवार को एक और फोटो वायरल हुआ है। जिसमें लाल रंग की स्वेटर पहने एक युवक तमंचे को फिल्मी स्टाईल में गाल से सटा कर पोज दे रहा है, इस फोटो में ऐसा लग रहा है जैसे उसे तमंचे से बहुत प्यार है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है जिससे उसे कभी कोई परेशानी भी हो सकती है। इस फोटो के बारे में बताया जा रहा है कि फोटो में दिखाई दे रहा युवक यूपी के जिला संभल की कोतबाली चंदौसी क्षेत्र के ग्राम कैथल का रहने वाला है।

Read More ——बदायूं मेें 27 केंद्रों पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का बडा खेल

यह युवक लगभग दो माह पहले थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम आसफपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का कार्य करता था, इसी युवक ने राहुल कुमार नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई हुई है। इसी फेसबुक आई डी से यह फोटो शेयर किया गया है। इस फोटो को लगातार जगह जगह से शेयर किया जा रहा है। सब तरफ पता लगने के बाद भी इसने फोटो हटाया नहीं गया है। इस मामले में कारवाई नहीं की गई है। इधर एक दिन पहले भी सोशल मीडिया पर मंगलवार को तीन दोस्तों का भी तमंचा के साथ फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक लडका बिसौली थाना क्षेत्र का है जबकि दो लडके फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के हैं। इस मामले में बिसौली पुलिस चाह रही है कि फैजगंजबेहटा पुलिस कारवाई करे जबकि फैजगंज बेहटा पुलिस चाह रही है कि बिसौली पुलिस कारवाई करे इस कारण से कोई कारवाई अभी तक नहीं हुई है। इधर इससे पहले फैजगंजबेहटा क्षेत्र के एक और वायरल फोटो में पुलिस ने कोई कारवाई करने बजाए 151 सीआरपीसी में कारवाई कर अपनी जिम्मेदारी निपटा ली।

Read More ——बिसौली: सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल

आसफपुर : पत्रकार को धमकी देने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही न होने से पत्रकारों में रोष

(Visited 377 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here