बिसौली : अतिक्रमण का विरोध करने वाले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज

0
395

मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। बिसौली नगर पालिका द्वारा भी उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के निर्देशन में ईओ नवनीत कुमार व नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 17 मई को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर सड़क किनारे रखे खोखा ठेला खोमचा वालों के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इसी दौरान नगर में स्थित झलकारी बाई हॉस्पिटल के आगे फुटपाथ पर सीमेंटेड फर्स कर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसको नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ दिया गया। जिसके उपरांत झलकारी बाई हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर शिशिर कुमार पुत्र राजाराम कोरी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आदेश अनुसार जा रहे कार्य में बाधा डाली।

Read More ====बदायूं: पत्नी से हुई लडाई, पति ने खुद को गोली मारी

अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की गई लेकिन फिर भी विधि पूर्वक नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया गया जिसके पश्चात 17 मई शाम डॉक्टर शिशिर कुमार नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और नगरपालिका कर्मचारियों के चोट पहुंचाने के मकसद से मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगे। उन्होंने अधिकारियों के कमरों में फाइलों को इधर उधर फेंक दिया तथा धमकी भरे शब्दों में उन्होंने कहा कि मेरे हॉस्पिटल के आगे से जो भी नगर पालिका कर्मचारी निकलेगा वह उसे जान से मार देगा तथा एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दी। घटना के वक्त बिसौली नगर पालिका परिषद कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे बिसौली नगर पालिका द्वारा बिसौली पुलिस क्षेत्राधिकारी व बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को अतिक्रमण कर्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व नगर पालिका कर्मचारियों को धमकाने के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी बिसौली कोतवाली द्वारा तहरीर के आधार पर अतिक्रमण के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। यहां बता दें कि राजाराम कोरी बिसौली विधानसभा का चुनाव लड चुके हैं, जबकि शिशिर कुमार पेशे से चिकित्सक हैं।

Read More ====बिसौली: गैंगस्टर अकरम कुरैशी की साढे सात लाख की संपत्ति जब्त

(Visited 1,016 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here